कोरोना विस्फोट, एक गली में मिले 60 लोग संक्रमित
यूपी के कानपुर जिले की विद्युत कॉलोनी की एक गली में Covid-19 संक्रमण के 60 मरीज सामने आए हैं। देश में संभवतः अपनी तरह का यह पहला मामला है।
सीएमओ के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों में कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहा है।
Highlights
- कानपुर जिले की विद्युत कॉलोनी की एक गली में का है मामला
- देश में संभवतः अपनी तरह का है यह पहला मामला
- कानपुर के सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला ने रविवार को पुष्टि की
- सीएमओ के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों में कोई भी लक्षण नहीं.
कोरोना महामारी का भयायक रूप यूपी के कानपुर में सामने आया है।
कानपुर जिले की विद्युत कॉलोनी की एक गली में Covid-19 संक्रमण के 60 मरीज सामने आए हैं। देश में संभवतः अपनी तरह का यह पहला मामला है। कानपुर के सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला ने रविवार को इसकी पुष्टि की है। सीएमओ के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों में कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहा है।
सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला ने रविवार को बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र में शिव नगर की विद्युत कॉलोनी की एक गली में गत गुरुवार से अब तक 60 लोग Covid-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनमें संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं था। उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद के बीमार पड़ने के बाद यह सिलसिला शुरू हुआ था। पार्षद हाल ही में गोरखपुर से कानपुर लौटे थे। तबीयत खराब होने पर उन्होंने डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी से मदद मांगी थी। बीते गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में वह और उनका प्रतिनिधि Covid-19 संक्रमित पाए गए थे।
0 Response to "कोरोना विस्फोट, एक गली में मिले 60 लोग संक्रमित"
Post a Comment