-->
लखनऊ में करोना से एक और दुखद मौत

लखनऊ में करोना से एक और दुखद मौत



लखनऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौत की संख्या बड़ रही है।

ऐशबाग निवासी जो की बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक के बाद इसी इलाके के एक और बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।

ऐशबाग निवासी मोहम्मद शफीक (60) की बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें परिवारीजनों ने सांस लेने में तकलीफ और हल्का  बुखार होने की स्थिति में उनको अस्पताल में भर्ती कराया था।


उन्हें वार्ड 11 के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था परंतु इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।

कोरोना की शंका में जांच कराई गई तो शुक्रवार रात को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
शव को बलरामपुर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम गृह में रखवा दिया गया है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मृतक के परिवारीजनों की कोरोना जांच कराई जा रही है। संपर्क में आए लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

लखनऊ में अब तक कुल 6 लोगों की कोरोना जान ले चुका है।


0 Response to "लखनऊ में करोना से एक और दुखद मौत"

Post a Comment