लखनऊ के 5 निजी अस्पताल बंद करने के आदेश
कोरोना संक्रमण की गाज राजधानी के 5 अस्पतालों पर गिरी है ये अस्पताल है -
१- फ़ातिमा हॉस्पिटल,
२- होप मदर एन्ड चाइल्ड केयर,
३- राधा स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल,
४- विवेकानंद हॉस्पिटल की कुछ यूनिट,
५- अवध हॉस्पिटल की कुछ यूनिट
CMO के निर्देश पर लखनऊ के 5 अस्पताल बंद कर दिए गए हैं। इन सभी अस्पतालों में करोना संक्रमित मरीजों ने इलाज करवाया था।
कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में फातिमा अस्पताल की 4 नर्स शामिल हैं।
कुछ दिन पहले फातिमा में एक गर्भवती में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उसी से नर्सों में भी यह संक्रमण हो गया। फातिमा अस्पताल को पूरी तरह से बंद करते हुए नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।
पीजीआई के एक संविदाकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा लोहिया संस्थान के लॉन्ड्री में काम करने वाले कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना मरीजों के कपड़ों से उसमें संक्रमण की आशंका जताई जा रही है।
चिनहट सीएचसी पर तैनात वार्ड बॉय के संपर्क में आए तीन अन्य की कोरोना रिपोर्ट आइ पॉजिटिव।
रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने न्यू गुलिस्तां कॉलोनी को सील कर दिया है। साथ ही इसे नया हॉटस्पॉट बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में जागरूकता अभियान चलाने के साथ सैनिटाइजेशन करवा रही है।
चार अन्य निजी अस्पतालों की संबंधित यूनिट को सीएमओ ने बंद करते हुए सैनिटाइज करने और स्टाफ के नमूने लेने के निर्देश दिए हैं।
सीतापुर रोड स्थित राधा सुपर स्पेशिऐलिटी अस्पताल
इस अस्पताल में जानकीपुरम के दिल्ली से लौटे संक्रमित युवक का इलाज हुआ था।
कानपुर रोड स्थित अवध अस्पताल
यह पर बाराबंकी के संक्रमित बुजुर्ग का इलाज करने पर यूनिट को बंद कर सैनिटाइज करवाने का निर्देश दिया गया है।
आईटी चौराहे के पास विवेकानंद अस्पताल
राजेंद्रनगर का संक्रमित युवक सांस लेने की तकलीफ होने पर आईटी चौराहे के पास विवेकानंद अस्पताल में इलाज के लिए गया था। उधर।
मदर ऐंड चाइल्ड केयर अस्पताल
बांसमंडी निवासी कोरोना संक्रमित पुरुष चारबाग के एपीसेन रोड स्थित होप मदर ऐंड चाइल्ड केयर अस्पताल गया था।
ये सभी अस्पताल 24 घंटो के लिए बंद कर इनमे Satitization कराया जा रहा है।
000
ReplyDeleteNice step of UP govt.
ReplyDeleteVivekanand hospital is pathetic where during lockdown they refuse the admission of my father where he was suffering from BP & Diabetes due to which he expired. Doctors shown their irresponsibility during lockdown because of which many death happen
ReplyDelete