-->
लखनऊ के 3 और अस्पताल बंद : TheLucknowExpress

लखनऊ के 3 और अस्पताल बंद : TheLucknowExpress



राजधानी लखनऊ के तीन और निजी अस्पताल की कुछ यूनिट 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हुआ था। जिसके बाद संक्रमित मरीज के संपर्क में आए डॉक्टरों और स्टाफ की सूची तैयार कर सभी का करोना टेस्ट कराया जा रहा है।

CMO डॉ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के ये तीन अस्पताल अगले 24 घंटो के लिए बंद किए गए है, इनके नाम है -

1.) डिवाइन हार्ट सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल, गोमतीनगर
2.) सुषमा हॉस्पिटल,फैजाबाद रोड और
3.) एचएल हॉस्पिटल

इन सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हुआ था। CMO के आदेश के बाद जिस हिस्से में मरीज को रखा गया था, उसे बंद कर दिया गया है और सैनिटाइज कराने के साथ अगले 24 घंटे के लिए अस्पताल का संबंधित क्षेत्र बंद कर दिया गया है।

साथ ही मरीज के संपर्क मे आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि सभी की जाँच कराई जा सके। इसके साथ उनको क्वारंटीन होने को भी कहा गया है।

दरसल करोना  मरीज़ों के लिए राजधानी में अलग से अस्पतालों को चिन्हित किया गया है, जिसके अतिरिक्त अगर कोई मरीज़ इन  अस्पतालों के अलावा कही मिलते है तो उन अस्पतालों को तलकाल २४ घंटो के लिए बंद किया जाता है,साथ ही डॉक्टर व अन्य सम्बंधित लोगों को isolation में रहने को बोला जात है।

0 Response to "लखनऊ के 3 और अस्पताल बंद : TheLucknowExpress"

Post a Comment