दूसरे राज्यों से वापस लाने का अभियान अब बंद होने जा रहा है
लॉकडाउन के फंसे श्रमिक-कामगारों को दूसरे राज्यों से वापस लाने का अभियान अब बंद होने जा रहा है। सरकार का दावा है कि अब तक 27 लाख लोग वापस आ चुके हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कह दिया कि जिसे भी यूपी वापस आना है, वह इस माह तक आ जाए। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट भी किया है। जाहिर है कि इसके बाद श्रमिक-कामगारों को खुद पैसा लगाकर अपनी व्यवस्था से लौटना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दूसरे राज्यों से ट्रेन द्वारा लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का संभवत: इस माह समापन हो जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी श्रमिक व कामगार यूपी में वापसी करना चाहते हैं, वह इस महीने तक वापसी कर लें। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गुरुवार को दोपहर दो बजे तक यूपी में 1411 ट्रेन आ गई हैं, जिनमें 19 लाख 15 हजार लोग आए हैं। उन्होंने बताया कि 63 अन्य ट्रेन भी आने वाली हैं।
इसके अतिरिक्त 140 ट्रेनों के आने की सहमति दी गई है। प्रदेश में अब तक करीब 27 लाख से अधिक लोगों की वापसी हो गई है अब सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन या बसों से निश्शुल्क वापसी के अभियान को बंद करने का मन बना लिया है। इ
सके बाद यदि कोई वापस आएगा तो उसे यात्र का खर्च खुद उठाना पड़ेगा।
0 Response to "दूसरे राज्यों से वापस लाने का अभियान अब बंद होने जा रहा है"
Post a Comment