Viral Fact Check - क्या PPE Kit पहन के करना होगा
वाइरल फ़ोटो की खोज करते हुए ANI की टीम हरियाणा की पंचकुला पहुँची, यहाँ उन्हें दो भाई एक पेड़ के नीचे काम करते हुए मिले।
भाइयों से बात करने पर पता चला की ये दुकान उनकी २० वर्ष पुरानी है और वे लोगों और अपनी सेफ़्टी को ध्यान रखने के लिए PPE Kit पहने है, उनका कहना है की PPE Kit पहन ने के लिए किसी ने उनको बाध्य नहीं किया था।
Report- Naveen Awasthi
जनता की जरूरत के हिसाब से कार्य करना ही व्यापार का एकमात्र वसूल है। सही कार्य।
ReplyDelete