-->
UP Taxi Union writes Letter to Transport Commissioner

UP Taxi Union writes Letter to Transport Commissioner


सरकार द्वारा lockdown  घोषित होने के  पश्चात सभी टैक्सी  वाहन  के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था यूनियन के द्वारा सरकार के सम्मुख प्रमुखता से एक मांग  रखी गई थी के समस्त टैक्सी वाहनों को लगने वाला रोड टैक्स  न्यूनतम 6 माह के लिए माफ कर दिया जाए इस संबंध में अनेकों प्रयासों के उपरांत प्रमुख सचिव परिवहन महोदय द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2020 को आयुक्त परिवहन को एक शासनादेश के माध्यम से Non Use Clause Facility  की परिवहन पोर्टल पर व्यवस्था करने को आदेशित किया था परंतु आयुक्त महोदय कार्यालय द्वारा अभी तक उक्त कार्यवाही नहीं हुई है इससे समस्त टैक्सी मालिकों को रोड टैक्स माफ होने का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन  एवं परिवहन आयुक्त महोदय  से कल भी टेलिफोनिक वार्ता हुई है जिसमें उन्होंने यूनियन  की मांग को जायज ठहराया एवं आश्वस्त किया है कि अतिशीघ्र परिवहन पोर्टल पर Non Use Clause Facility की व्यवस्था करा देंगे जिससे हजारों टैक्सी व्यापारियों को रोड टैक्स माफ होने का लाभ मिल सकेगा l


 यह संगठन समस्त टैक्सी व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य कर रहा हैl

0 Response to "UP Taxi Union writes Letter to Transport Commissioner"

Post a Comment