-->
छात्रों के लिए बड़ी खबर,अब एक साथ ले सकेंगे दो degree

छात्रों के लिए बड़ी खबर,अब एक साथ ले सकेंगे दो degree

lucknow education news, the Lucknow express

छात्र जल्द ही एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी - UGC ) ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि दो डिग्रियों को छात्रों को अलग-अलग मोड से पूरा करना होगा जिसमें एक रेगुलर मोड से और दूसरा डिस्टेंस लर्निंग मोड (दूरस्थ शिक्षा माध्यम या ओडीएल) के जरिये किया जा सकता है। 
यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, ''हाल ही में आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई जिसमें भारत में छात्रों को एक साथ दोहरी डिग्री पूरा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
 
उन्होंने बताया कि छात्रों को एक ही समय में दो डिग्री एक समान स्ट्रीम में या अलग स्ट्रीम में करने की सुविधा होगी। 
जैन ने बताया कि इन दो डिग्रियों में से एक रेगुलर तरीके से और दूसरा ऑनलाइन डिस्टेंस मोड से पूरा करना होगा उन्होंने कहा कि इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी ।

UGC News , two degree at one time
शैक्षणिक जगत की एक बहुत पुरानी डिमांड को विश्वविद्याल अनुदान आयोग( यूजीसी) ने  मान लिया। अब छात्र एक साथ दो डिग्री के लिए पढ़ सकते है और डिग्री प्राप्त कर सकते है। एक डिग्री रेगुलर स्टडी से और दूसरी डिस्टेंस कोर्स से।

Example-
यदि कोई छात्र दिल्ली वि वि से गणित से एमएससी कर रहा है तो वह  इग्नू से हिंदी में एम ए भी साथ साथ कर सकता है।

यूजीसी के वाइस चेयरमैन भूषण पटवर्धन के नेतृत्व कमेटी ने पब्लिक ओपिनियन के आधार पर ही एक साथ दो डिग्री लेने की प्रक्रिया पर मुहर लगाई। पटवर्धन के अनुसार चूकी रेगुलर कोर्स में उपस्थिति अनिवार्य होता है, इसीलिए एक रेगुलर कोर्स के साथ दूसरा कोर्स डिस्टेंस लर्निंग या ई  एजुकेशन से कर सकते है।

0 Response to "छात्रों के लिए बड़ी खबर,अब एक साथ ले सकेंगे दो degree"

Post a Comment