-->
सारा अली खान ने लॉकडाउन में कराया फैंस को 'भारत दर्शन

सारा अली खान ने लॉकडाउन में कराया फैंस को 'भारत दर्शन




सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस वीडियो में वह फैंस को पहले बिहार का दर्शन कराती हैं, जहां वह अपने सिर पर घांस ढेर रखकर चलती नजर आ रही हैं. इसके बाद वह फैंस को जम्मू कश्मीर का भी सीन दिखाती हैं. वहीं, राजस्थान के एक वीडियो में सारा अली खान ऊंट की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद वह अपनी मम्मी अमृता सिंह के सात तेलंगाना में शॉपिंग करती हुई नजर आती हैं. फिर एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में बनारस की गलियों से लेकर उत्तराखंड के पहाड़ों का भी फैंस को दर्शन कराया. एक्ट्रेस के इस वीडियो में फैंस को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है. 









सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन के दौरान. एपिसोड 1: भारत 'स्टेट' ऑफ माइंड." एक्ट्रेस के इस वीडियो को 26 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म लव आजकल में नजर आई थीं. इस फिल्म में सारा के साथ बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. इसके अलावा सारा जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर वन' और 'अतरंगी रे' में भी नजर आने वाली हैं. 



0 Response to "सारा अली खान ने लॉकडाउन में कराया फैंस को 'भारत दर्शन"

Post a Comment