लॉकडाउन 4 की छूट से जहां बड़ी दुकानें खुल गयी हैं तो वहीं
उत्तर प्रदेश के कोविड 19 के नक्शे में रेड जोन वाले लखनऊ में लॉकडाउन 4 की छूट से जहां बड़ी दुकानें खुल गयी हैं तो वहीं पर सड़कों पर लगने वाला पटरी व्यवसाय भी पुनः शुरू हो गया है। पटरी पर दुकानें लगने से सड़क पर निकले लोगों को बड़ी राहत है।
लखनऊ में हर छोटे-बड़े चौराहे के किनारें पटरी पर पटरी व्यवसाय लगने लगा है। आईटी चौराहे से हनुमान सेतु के बीच में पुलिस लाइन का मुख्य गेट पड़ता है। इस गेट के सामने मंगलवार सुबह पटरी व्यवसाय से जुड़े पंचर बनाने वाले, आम पन्ना बेचने वाले, खरबूजा तरबूज बेचने वाले और कुछ ही दूर पर जूता पॉलिश एवं पानी पिलाने वाले एक साथ अपनी दुकान लगाये दिखाई दिए। यह सभी अपने कार्यों में व्यस्त थे और इनके ग्राहक आते जाते हुए मिले।
लॉकडाउन में जहां लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो सड़क पर आम-पन्ना बेचने वाले दुकानदार लोगों को पन्ना पिलाकर राहत पहुंचा रहे हैं। ऐसा अभी तक आपदा काल में नहीं देखा गया था। इसी प्रकार किसी की मोटरसाइकिल या कार पंचर हो जाने पर उसे खड़ा ही करना पड़ता था क्योंकि अब तक पंचर बनाने वाले दुकान नहीं लग पाए थे। अब हालात में सुधार हुआ है। वाहन के पंचर होने पर कुछ दूर पर ही पंचर बनाने वाले मिल जा रहे हैं।
राजधानी लखनऊ में जैसे-जैसे सड़क पर चहलकदमी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों की जरूरत से जुड़े पटरी व्यवसाय का पटरी पर आना भी शुरू हो गया है। आम पन्ना बनाकर बेचने वाले सुरेश ने बताया कि जिला प्रशासन की मेहरबानी से एक लंबे समय के बाद उसका ठेला निकला है और वह आम पन्ना बेच रहा है। पहले जितनी बिक्री तो नहीं है लेकिन इक्का-दुक्का लोग आम पन्ना का स्वाद ले रहे हैं।
सड़क पर बेल और तरबूज बेचने वाले नाना ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण घरवाले बेहद परेशान हुए। सरकारी राशन से उनका घर चलता रहा, अभी भी राशन मिल रहा है लेकिन फल बेचने की छूट मिलने से उनके जरूरतों की अन्य वस्तुएं खरीद सकेंगे। इसके लिए वे अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं।
!! HELP !! TheLucknowExpress
Its difficult for you to survive in this Pandemic. We need you little support. Please click on the blue Link Below-
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
Please Open to all Shop all times And open to 🔐
ReplyDelete