बिना पैंट पहने बाजार निकली रकुलप्रीत, देखे तस्वीरें
बिना पैंट पहने बाजार निकली रकुलप्रीत
सोशल मीडिया पर अगर कोई यूजर्स को पसंद आए तो उनकी तारीफों के पुल बंध जाते हैं लेकिन अगर किसी की कोई हरकत पसंद नहीं आए तो वो ट्रोल कर दिए जाते हैं. सेलिब्रिटीज का ट्रोल होना कोई बुरी बात नहीं है कुछ ऐसी ही घटना एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ भी हुई. सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत की एक तस्वीर अपलोड की गई है जिसमें वो कार से उतर रही हैं और उसी दौरान उन्होंने शर्ट पहनी है लेकिन नीचे पैंट नहीं दिख रही है.
उनकी वो तस्वीर किसी ने शेयर कर दी है और अब वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. बिना पैंट पहने बाजार निकली रकुल प्रीत, लोगों ने जमकर लिए मज़े, किसी यूजर ने कुछ कहा तो किसी यूजर ने कुछ कहा, इसपर रकुल का कुछ अलग ही जवाब आया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के साथ ऐसी घटना हो गई कि अब वो लोगों को करारा जवाब देती फिर रही हैं. दरअसल किसी इवेंट पर जाते हुए रकुल की ड्रेस कुछ ऐसी थी जिसमें सिर्फ शर्ट है पैंट नहीं, किसी ने उनकी वो तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. अब उसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. उस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, ”पैंट पहनना भूल गई क्या ?” तो दूसरे यूजर ने लिखा, ”पब्लिक प्लेस पर आने से पहले क्या पहनना चाहिए क्या नहीं ये आपको पता नहीं है क्या ?” इन भद्दे कमेंट्स के बाद रकुल ने ट्रोलर्स की लताड़ लगा दी है. रकुल प्रीत सिंह ने ट्रोलर्स को अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से करारा जवाब दिया.
0 Response to "बिना पैंट पहने बाजार निकली रकुलप्रीत, देखे तस्वीरें "
Post a Comment