![लखनऊ में सभी ऑफिस को खोलने का आदेश शाशन द्वारा दिया गया लखनऊ में सभी ऑफिस को खोलने का आदेश शाशन द्वारा दिया गया](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjFBvkT9_v0BG3UYA0p4EGMEU72BOY0zgvge6e_HlUjrCcwgiidWMRVlFG3Wnpqxx5DhqaJB2dvI5JtWaCmU9AtgfpzvXzx466R0INCOXCgv4qTnNhkcFy-XlpN1_O7Uul02-mQrLtf72AX/s640/%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25AD%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BF+%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A5+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B7%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259F+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+LOGO+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2580+%252C+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588+LOGO+%25282%2529.png)
लखनऊ में सभी ऑफिस को खोलने का आदेश शाशन द्वारा दिया गया
लखनऊ शाशन द्वारा आज 3 बजे दिए गए आदेश के मुताबबक अगर कोई अपना ऑफिस खोलना चाहता है तो खोल सकता है , इसके लिए उसको एक घोषणा पत्र भरना होगा।
इसी के साथ शाशन ने ऑफिस ने मालिक के ऊपर साडी ज़िम्मेदारी डालते हुए , सभी जरुरी बचाव को अपनाने का आदेश दिया है।
हमारे संवादाता को जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दिनांक 03.05.2020 के कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में देश-व्यापी लॉकडाउन दिनांक 04.05.2020 से दो सप्ताह तक प्रभावी रहने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत जनपद लखनऊ का नगर क्षेत्र रेड जोन में है।
उन्होंने बताया कि उक्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद लखनऊ में स्थापित समस्त निजी कार्यालयों को दिनांक 06.05.2020 से प्रातः 07:00 बजे से साय 07:00 बजे के मध्य खुलने की अनुमति इस शब्द से दी जाती है कि संबंधित कार्यालय के कार्यालय अध्यक्ष एवं समस्त कार्मिकों के द्वारा उपरोक्त शासनादेशो में दिये गए सभी देशों का कड़ाई से अनुपालन किया एवं करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संबंधित कार्यालय के कार्यालय अध्यक्ष के द्वारा अपना खोलने के पूर्व संलग्न प्रारूप पर अपने कार्यालय/कंपनी/फर्म के लेटर हेड पर स्व- घोषणा पत्र भरकर श्री मनीष नाहर, अपर जिलाधिकारी (भू-अधिग्रहण-।।) को उनके कार्यालय (पुराना एलडीए परिसर लालबाग) में अथवा उनके ईमेल: nmpladmla@gmail.com पर भेजा जाएगा तथा कार्यालय अध्यक्ष द्वारा स्व-घोषणा पत्र की एक प्रति संबंधित थाने के थाना अध्यक्ष को भेजी जाएगी और दूसरी प्रति अपने कार्यालय के बाहर चस्पा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी ने कार्यालय के किसी कर्मी के द्वारा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति, कार्यालय अध्यक्ष एवं कंपनी/फर्म के निदेशक/प्रोपराइटर की होगी एवं संबंधित व्यक्तियों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आदेश की कॉपी -
घोषणा पत्र की कॉपी -
Does this includes shops in the market?
ReplyDeleteSir mera name aslam Ali hai main utter pradesh maharajganj ka rahne wala hu main Delhi me private job karta tha aur corona virus ke chalte mai Delhi me deenpur extension nazafgarah new Delhi 110043 me fas gya hu mera pura family v mere saath hi h aur hamare pas na to much khane KO h na hi paisa h aur hum sab bahut musabit m h please hum KO apne pradesh me pahucahne ka kripa Kare.... Thanks
ReplyDeleteSuhbas
ReplyDelete