-->
लखनऊ DM ने मार्केट खोलने के आदेश दिए

लखनऊ DM ने मार्केट खोलने के आदेश दिए


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जारी किया आदेश -

1.) कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ पहले की तरह बंद रहेगा-DM ।

2.) लखनऊ में शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी आवागमन बंद रहेंगे -DM ।

3.) प्रत्येक दिन अलग-अलग बाजार खुलेंगे -DM ।

4.) सभी आदेश लखनऊ में 21 मई से लागू होंगे-DM ।

5.) बाजारों को खोलने के लिए लेफ्ट और राइट फार्मूला हुआ तैयार ।



6.) अगर एक दिन बाजार लेफ्ट साइड की खुलेगी तो दूसरे दिन राइट साइड की सभी दुकान खोलेंगे -DM ।

7.) बफर और कंटोनमेंट जोन के बाहर स्थित रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी मान्य होगी  ।

8.) दुकानें सुबह 7:00 से शाम 7:30 बजे तक खुलेंगी -DM ।

9.) मिठाई की दुकान खुलेगी, सिर्फ मिठाई खरीद सकते हैं ,बैठ कर खा नहीं सकते ।

10.) स्ट्रीट वेंडर की दुकानों के मामले में नगर आयुक्त लेंगे फैसला ।

11.) समस्त सिनेमा हाल शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे-DM ।

12.) खेलकूद, खेल परिसर और स्टेडियम अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे -DM ।

13.) व्यापारिक संगठनों से बात चीत पर आधारित अपडेट - ज़िला प्रशासन से अंतिम पुष्टि ज़रूर कर लें ।



कौन कौन सी मार्केट खुलेंगी -

1.) दवा और राशन की दुकानें बफर जोन में खुलेंगी ।

2.) किसी भी दुकानदार ने नियम तोड़ा तो केस दर्ज होगा ।

3.) व्यापारी से 5 लाख का जुर्माना वसूला जाएगा ।

4.) लखनऊ में शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे ।

5.) अमीनाबाद बाजार के लिए कमेटी बनाई गई ।

6.) कमेटी की रिपोर्ट तय करेगी कि अमीनाबाद में दुकान खुलेगी कि नहीं ।

7.) नक्खास मार्केट पर भी रिपोर्ट के बाद फैसला ।

8.) सदर बाजार मार्केट पूरी तरह से रहेगा बंद ।

9.) तेलीबाग में मार्केट को खोला जाएगा ।

10.) हर मार्केट हफ्ते में एक बार बंद रहेगी ।

11.) माल और मार्केटिंग कंपलेक्स बंद रहेंगे लखनऊ में ।

12.) जितनी रिटेल की दुकान है, रोड के एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ दूसरे दिन खुलेंगी ।

13.) सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगी ।

14.) नगर निगम और व्यापार मंडल सेनेटाइज का काम करेंगे ।

अगर सैनिटाइजेशन नहीं होता है तो अगले सप्ताह पूरी दुकानें बंद रहेंगी ।

सभी आदेश लखनऊ में 21 मई से लागू होंगे ।

19 और 20 मई को दुकान का सैनिटाइजेशन की काम कराया जाएगा ।


सुबह 7 से 10 बजे और शाम को 5 से 7 बजे पब्लिक पार्क भी खुले रहेंगे - DM ।

पार्क में टहलने या योग करने वाले मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे- DM ।

DOWNLOAD Original Copy-Click Here


5 Responses to "लखनऊ DM ने मार्केट खोलने के आदेश दिए "

  1. Pls Iska pdf order file provide kijiye

    ReplyDelete
  2. 20th may ko sanitization k lie dukan kholni hogi?

    ReplyDelete
  3. Meat ki shop open hogi ya nahi.. plz clarify?

    ReplyDelete
  4. Kaun dicide krega kab kis tarah ki road ki shop khulegi

    ReplyDelete
  5. Gym and yoga center khule ge ki nahi

    ReplyDelete