-->
Lucknow : शहर में 2 नए Hotspot बने

Lucknow : शहर में 2 नए Hotspot बने



राजधानी लखनऊ में दो नए हॉटस्पॉट घोषित किए गए


1.) जिनमें से पहला, डूबग्गा के चरक हॉस्पिटल में 3 नए मरीज मिलने के कारण आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया 

2.) वही दूसरा हॉटस्पॉट सदर का बाल्मीकि मोहाल इलाका नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है क्योंकि बाल्मीकि मोहाल में एक ही परिवार के 11 लोगों के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 

ऐसे में राजधानी में अब कुल 7 हॉटस्पॉट बन चुकें हैं।


गौरतलब हैं कि, ठाकुरगंज के निजी हॉस्पिटल में दो डॉक्टरों और एक नर्स के कोरोनावायरस होने के बाद से डूबग्गा के इलाकों को पूरी तरीके से सील करने के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है और डॉक्टरों की और नर्सों की ट्रैवल हिस्ट्री पर भी निगरानी रखी जाएगी। 


आपको बता दें कि, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटों में 213 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4,353 हो गयी हैं जिसमे से अब तक 2,444 लोग पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुकें हैं,और 104 लोगों की जा जा चुकीं हैं। 

जाहिर है कि लखनऊ में शुरुआती दिनों में कोरोनावायरस की गति बहुत ही धीमी थी परंतु धीरे-धीरे लगातार राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और पिछले कुछ दिनों में 2 दिन सर्वाधिक 15-15 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

प्रदेश के मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि,”पूरे प्रदेश में 56, 019 आइसोलेशन एवं 26, 419 क्वारेंटाइन बेड हैं। वेंटीलेटर बेड की संख्या 1260 है। 


पूरे प्रदेश में 10, 201 लोगों को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया है। प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या 27 है

!! HELP !! TheLucknowExpress

Its difficult for you to survive in this Pandemic. We need you little support. Please click on the blue Link Below- 

https://rzp.io/l/thelucknowexpress

5 Responses to "Lucknow : शहर में 2 नए Hotspot बने "

  1. Thakurganj ganj mein nhi dubbaga mejn galat news mat dkjiye....

    ReplyDelete
  2. तो आप किस उम्मीद पर स्कूल कॉलेज खोलने की बात कर सकते है...बच्चे कहाँ तक सुरक्षित रह सकेंगे...बच्चे हमारा भविष्य है...इस देश का आने वाला कल है...और हम उन्ही को दांव पा लगा दे

    ReplyDelete
  3. School ko sabse last me khola jaye abhi carona ke case lagataar nikal rahe hai

    ReplyDelete
  4. I am favour of zero session for junior schools.

    ReplyDelete
  5. चिनहट में 4 मरीज positve निकले है । बाकी के सैंपल आज लिए गए है

    ReplyDelete