-->
लखनऊ के ये तीन और क्षेत्र Hotspot सूची से हुए बाहर

लखनऊ के ये तीन और क्षेत्र Hotspot सूची से हुए बाहर


26 मई, लखनऊ

 लखनऊ DM ने तीन और क्षेत्र कंटेनमेंट जोन/हाॅट स्पॉट सूची से बाहर कर दिए है, इन क्षेत्र में पिछले 14 दिन से कोई नया करोना पॉज़िटिव केस नहीं मिला है।

ये इलाक़े है -

1.) फूलबाग/नज़रबाग के आसपास का क्षेत्र,
2.) कटरा आज़मबेग नक्खास व
3.) नई मस्जिद इरादत नगर जलीलिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।

लखनऊ में अब मात्र 5 कंटेनमेंट जोन/हाॅट स्पॉट क्षेत्र हैं।

2 Responses to "लखनऊ के ये तीन और क्षेत्र Hotspot सूची से हुए बाहर"