Guidelines to open Bangla Bazar Market during Lockdown 4
आशियाना व्यापारी पदाधिकारियो संग एसडीएम की बैठक,
कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के आशियाना थाने पर बुधवार दोपहर एसडीएम सरोजनीनगर ने व्यापार मंडल के संग बैठक का आयोजन किया । इस बैठक के दौरान लॉक डाउन -4 में प्रशासन द्वारा दुकान खोलने को लेकर जारी ग्यारह सूत्रीय निर्देशो के पालन करने की जानकारी दी तथा इस पालन के तहत ही दुकानें खोलने का व्यापारियों से अपील किया गया।
इस दौरान एसडीएम सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि किला चौराहे से बंगला बाजार जाने वाली मार्गो की दुकानों को दो भागों में बांटा गया है।
जिसमे -
मार्ग के दाहिने ओर की दुकानें सोमवार ,बुधवार व शुक्रवार व
बांए मार्ग की दुकानें मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेंगी
एवं रविवार को सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी,
- छोटे व बड़े काम्प्लेक्स की दुकानें अभी नही खुलेंगी,
- मिठाई बेकरी के दुकानदार केवल विक्री करते सकते है दुकान पर बैठाकर खिला नही सकते है।
- रेस्टोरेंट केवल ऑनलाइन विक्री कर सकते है।,
- दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारीयो को किट पहनना आवश्यक है,
- दुकानदार दुकानों के बाहर रस्सी बांधकर गोल घेरा बनाये।
- रजिस्टर्ड दुकानें ही खोली जाएं व रेट लिस्ट दुकान के बाहर अवश्य चस्पा करें।,
- दुकानदार सेनेटराइज ,साबुन व पानी दुकानों के बाहर अवश्य रखे और आने वाले ग्राहकों के हाथ आते व जाते समय धोए जाने की व्यवस्था रखे।,
- प्रत्येक दुकानदार दुकानों पर एक रजिस्टर बनाये जिसपर आने वाले ग्राहकों के नाम ,मोबाइल नंबर,घर पता व आईडी संख्या अंकित करें।
इन निर्देशों के पालन के साथ ही दुकाने खोली जाए इसका अनुपालन न करने वाले दुकानदारों पर लॉक डाउन उल्लंघन का कार्यवाही किया जाएगा।
Well good decision but there is one problem how can everyone enter there name n I'd proof it may create problem for shopkeepers of sweets ...as if someone buying worth Rs.10/_ or Rs 50/- item will he wait for such long to get entered as this process do need a man at register...hope all will go well..
ReplyDelete