Uttar Pradesh के लोगों को मिलेंगे बड़ी राहतें
आज बजे हुई प्रेस वार्ता में यूपी के ग्रह सचिव ने बताया की UP सरकार ने केंद्र सरकार की सभी guidelines को मान लिया है, इसी के साथ साथ योगी सरकार के तरफ़ से कुछ अतिरिक्त छूट भी प्रदेश वसीयो को दी जा रही है।
जो की इस प्रकार है -
- जून से खुलेगै सभी धार्मिक स्थल
- रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा Night Curfew
- अगर किसी society की बहु मंज़िल बिल्डिंग में करोना मरीज़ निकलता है तो पूरे area को contaminated zone बनाने के बजाए , सिर्फ़ उस Building को बनाया जाएगा।
- Noida और Gaziabad की इस्थिथि को देखते हुए वहाँ का ज़िला प्रशशन Rules & Pass बनाएगा।
- राज्य में कही भी आने जाने या कोई सामान भेजने के लिए कोई पास की ज़रूरत नहीं होगी।
- राज्य में टैक्सी/ ओला cabs / Private बस/ सरकारी बस और सिटी बस शुरू करने की अनुमति होगी
- अब Office में shift wise 100% स्टाफ़ को बुलाया जा सकता है।
- स्कूल व collage जुलाई से खुलेगै।
- अब Super Market खोली जा सकती है
- शहर के अंदर Weekly सब्ज़ी मंडी पर रोक रहेगी
- बारात घर व marriage Halls खुल सकेगै परंतु इसमें सिर्फ़ 30 लोगों को आने की अनुमति होगी
- छोटे पटरी दुकानदार अपनी ड़कने खोल सकते है।
- सभी बाज़ार अब Morning 9 से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति होगी
- सलून व पार्लर को खोलने की अनुमति होगी परंतु एक Towel बार बार इस्टमल नहीं कर सकते।
- सुबह 5 से 8 और शाम 5 से 8 , पार्क खोले जा सकते है
- शहर के अंदर ऑटो/ eRiksha/ रिक्शा को चलने की भी अनुमति होगी ।
- 2 wheeler पर अब 2 लोग बैठ सकते है
- राज्य में कही भी आने जाने के लिए epass की ज़रूरत नहीं होगी ।
ये सभी सुविधा खोलने के साथ साथ, लोगों को फ़ेस मास्क, sanitizer व हैंड gloves पहन ना अनिवार्य होगा।
!! HELP !! TheLucknowExpress
Its difficult for you to survive in this Pandemic. We need you little support. Please click on the blue Link Below-
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
Actual Copy of Order-
ये 1 जून से लागू होगा या 8 जून से?
ReplyDelete