योगी सरकार की Fake न्यूज़ के ऊपर - No Tolerance Policy
फेक न्यूज को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश सरकार ने झूठी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से जुड़े अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। गृह एवं सूचना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है।
फेक न्यूज के तहत अब तक 1,185 मामलों को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार ने सोशल मीडिया में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली खबरों पर कड़ी नजर बनाए रखी है।
इसके तहत सोशल मीडिया से जुड़े 123 अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है।
उन्होंने बताया किअब तक
- ट्विटर के 38,
- फेसबुक के 37,
- टिकटाॅक के 47 तथा
- व्हाटसएप के 01 अकाउंट
समेत कुल 123 अकाउंट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है।
अभी तक कुल 40 एफआईआर पंजीकृत कराई गई हैं। विभिन्न जनपदों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
0 Response to "योगी सरकार की Fake न्यूज़ के ऊपर - No Tolerance Policy"
Post a Comment