शादियों के टलने से टेंट, कैटरर्स व गेस्ट हाउस वालों का बुरा हाल
वैवाहिक समारोहों में अधिकतम 20 लोगों के ही शामिल होने की बंदिश का असर गेस्ट हाउस, टेंट, कैटरर्स, बैंड-बाजा की बुकिंग पर पड़ी है। कारोबारियों के आंकड़ों के मुताबिक मई और जून में 40 फीसदी तक बुकिंग कैंसिल हो गई। ज्यादातर लोग लॉकडाउन खत्म होने के बाद शादी करने का फैसला कर रहे हैं। कारोबारियों का अनुमान है कि गेस्ट हाउस, टेंट, कैटरर्स, बैंड-बाजा से ही जुडे़ ढाई लाख लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है।
0 Response to "शादियों के टलने से टेंट, कैटरर्स व गेस्ट हाउस वालों का बुरा हाल"
Post a Comment