-->
Anushka Sharma ने पाताल लोक की करी तारीफ़

Anushka Sharma ने पाताल लोक की करी तारीफ़



डाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार नए रिलीज हो रहे हैं। इनकी शूटिंग पहले हो गई थी। हंड्रेड', 'इल्लीगल', 'बारिश 2' के बाद अमेजन इम वीडियो पर 'पाताल लोक' रिलीज हुआ है। अनुष्का शर्मा ने बतौर निर्माता इस शो से डिजिटल ब्यू किया है।




अपने कंटेंट और चित्रण को लेकर अनुष्का का वेब शो 'पाताल लोक' काफी चर्चा में है। हाई प्रोफाइल पत्रकार संजीव मेहरा का हत्या षड्यंत्र रचने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी से शो आरंभ होता है। मामले की तफ्तीश इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को सौंपी जाती है। वहां से कहानी चारों आरोपियों के साथ षड्यंत्र की तह में जिस तरह जाती है उसे देखकर कई बार आप सिहर जाते हैं । हाथीराम की भूमिका में जयदीप अहलावत हैं। उन्होंने नाथूराम की मनोदशा संजीदगी से बयां की है। फिल्म 'एनएच 1०', 'उड़ता पंजाब' के लेखक संदीप शर्मा ने ही 'पाताल लोक' की कहानी लिखी है।


विनाश अरुण और प्रोसित राय निर्देशित यह शो पुलिस महकमे की अंदरूनी राजनीति, क इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कार्यप्रणाली की झलक देने के साथ जातिवाद, सामाजिक भेदभाव, बाल शोषण, धार्मिक पूर्वाग्रह जैसे मुद्दों को समेटता त को हुआ अपराधी की मानसिकता खंगालता और झकझोरता भी है। शो के लेखक सुदीप का कहना है कि अपराध भी इंसान का अलग पहलू देखने को मिलता है। क्राइम करने वाला समाज और नियम के खिलाफ विद्रोह कर रहा होता है। अगर कहानी के दृष्टिकोण से देखें तो वह हम सबके बारे में कुछ कह भी रहा होता है। तोप सिंह,हथौड़ा त्यागी जैसे किरदार जानबूझकर अपराधी नहीं बने हैं। हालात उन्हें इस दलदल में ले जाते हैं, वहीं हाथीराम चौधरी वास्तव में उन पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधित्व करता है जिन्हें हाशिए पर रखा जाता है। शो में कहीं-कहीं पर क्र हिंसा के दृश्य हैं, लेकिन वे , कहानी के लिहाज से जरूरी हैं। निर्देशक ने क्लाइमेक्स तक पहुंचते दृश्यों की संरचना से हाथीराम की तत्परता 1, को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है। वह असर मी छोड़ जाता है।

0 Response to "Anushka Sharma ने पाताल लोक की करी तारीफ़ "

Post a Comment