![गोमती नदी में मिला Alambagh के यूवक का शव गोमती नदी में मिला Alambagh के यूवक का शव](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqC5CHlPOFKAwYgiUCpzDiSeHw6MLVcT3wX_JTFGwBrxj7ceQpleq9YPJq5t8axCvdYx2ZTnHxKzNU2u5MrH1pfCrUsyLq98Yl1cwofiyHmeHZkLbKsb3aJYV39EUFvPzEIfQz-ONy_qmJ/s640/TLE+3-7.png)
गोमती नदी में मिला Alambagh के यूवक का शव
थाना गौतम पाली द्वारा बताया गया कि आज प्रातः समय करीब 6:00 बजे बंधे से पहले रिवरफ्रंट के पास गोमती नदी में अमित श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गीय सत्याचरण श्रीवास्तव निवासी कैलाश पुरी , थाना आलमबाग लखनऊ का शव मिला है जिसके संबंध में थाना आलमबाग पर दिनांक 19 मार्च 2020 को गुमशुदगी दर्ज है।
दिनांक 18 मार्च 2020 को 9:30 बजे रात्रि को समतामूलक चौराहे पर गोमती नदी पुल पर 01 पल्सर गाड़ी बरामद हुई थी जो लॉक थी संदेह के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस कर थाना आलमबाग से संपर्क किया गया तथा घर वालों से संपर्क किया गया काफी खोजबीन चल रही थी आज डेड बॉडी मिली है मृतक ओकाया बैटरी कंपनी में काम करता था, मृतक की शादी नहीं हुई है मृतक की माता निर्मला ने शव की शिनाख्त कि है।
0 Response to "गोमती नदी में मिला Alambagh के यूवक का शव "
Post a Comment