-->
महिला ने कहा- समंदर किनारे फंसी हूं, दूसरे किनारे भेज दोगे क्या? सोनू सूद ने दिया तगड़ा जवाब

महिला ने कहा- समंदर किनारे फंसी हूं, दूसरे किनारे भेज दोगे क्या? सोनू सूद ने दिया तगड़ा जवाब



कोरोना वायरस की महामारी के बीच फिल्म अभिनेता सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में जुटे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद ने बसों की व्यवस्था की है और इन बसों के जरिए हर रोज सैकड़ों मजदूर अपने परिवार के बीच पहुंच रहे हैं। सोनू सूद ने मजदूरों की मदद के लिए हेल्पलाइन और वॉट्सएप नंबर जारी किया है, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें तारीफों भरे मैसेज मिल रहे हैं। हालांकि, इस बीच एक महिला ने सोनू सूद को ट्विटर पर ऐसा मैसेज किया, जिसपर उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दे दिया।

दरअसल निखत नाम के ट्विटर प्रोफाइल से एक महिला ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सोनू भाई मैं फंसी हुई हूं, समंदर के किनारे हूं, अब क्या करूं, मुझे उस दूसरे किनारे भेज दोगे क्या?' इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, 'थोड़ा रुको... पहले अपने प्रवासी भाइयों को घर छोड़ आता हूं। तब तक थोड़ा तैर के टाइम पास कर लो।' सोनू सूद का यह जवाब काफी वायरल हो गया है और उनके फैंस भी मजाकिया कमेंट कर रहे हैं।

सोनू सूद ने एक बयान में कहा था, 'यह मेरे लिए एक बेहद भावनात्मक समय है। घरों से दूर सड़कों पर चलते इन प्रवासियों को देखकर मुझे दुख होता है। जब तक अंतिम प्रवासी अपने परिवार और प्रियजनों से नहीं मिल जाता, तब तक मैं प्रवासियों को घर भेजना जारी रखूंगा। ये लोग मेरे दिल के बहुत करीब हैं।' सोनू सूद की मदद से अब तक वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बसें रवाना हुई हैं। इसके अलावा कर्नाटक, झारखंड और बिहार के कई जिलों के प्रवासी मजदूरों को भी सोनू सूद उनके परिवार से मिला चुके हैं।

Related Posts

0 Response to "महिला ने कहा- समंदर किनारे फंसी हूं, दूसरे किनारे भेज दोगे क्या? सोनू सूद ने दिया तगड़ा जवाब"

Post a Comment