लखनऊ को जाम से राहत देंगे ये 7 नए Flyovers
1) 'अमौसी एयरपोर्ट पर दिसंबर तक टर्मिनल-तीन तैयार होगा। यहां पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर एक नया टर्मिनल बनेगा।
2) 'दुर्घटना का कारण बन रहे समता मूलक चौराहे के ऊपर से फ्लाईओवर बनाने की योजना है।
3) 1090 चौराहे पर भी फ्लाईओवर बनाने की योजना है , मोड़ के बीच दो लेन का फ्लाईओवर
4) खुर्रम नगर चौराहे पर भी फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है
5) मलिहाबाद से कलेक्ट्रेट तक दो लेने को फोर लेन बना प्रस्तावित है
6) गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चौराहा, बांसमंडी नाका हिंडोला चौराहा और डीएवी कॉलेज के बीच तीन लेन का फ्लाईओवर।
7) 'हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ के बीच दो लेन का फ्लाईओवर
8) चरक चौराहा से हैदरगंज चौराहा, चरक क्रॉसिंग विक्रम कॉटन मिल के बीच दो लेन का फ्लाईओवर
9) किसान पथ पर बारह किलो मीटर लंबा और छह लेन चौड़ा पुल पर दिसंबर से यातायात दौड़ सकेगा।
10) विक्रम कॉटन मिल के बीच दो लेन का फ्लाईओवर
11) 104 किमी के आउटर रिंग रोड के तीसरे खंड का काम शुरू किया जा चुका है जो कि सुल्तानपुर रोड से कानपुर रोड के बीच होगा।
12) अयोध्या रोड से सुलतानपुर रोड के बीच 12 किमी में वाहन अगले दो महीने में दौड़ने लगेगे
13) हैदर कैनाल के पास बनाए जा रहे सौ एमएलडी का एसटीपी बनाया जा रहा है । एसटीपी के बन जाने से गोमती नदी को सीवर और नालों के पानी से राहत मिल सकेगी
14) दौलतगंज एसटीपी की क्षमता बढ़ाने का बजट पास हो चुका है। इससे भी पुराने शहर की गंदगी एसटीपी में जा सकेगी।
15.) मलिहाबाद से कलेक्ट्रेट तक दो लेने को फोर लेन किया जाएगा।
16.) कुर्सी रोड से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग तक 8 लेन की 15 किमी की लंबी सेक्शन का निर्माण पूरा हो चुका है।
17.) यात्रियों की संख्या बढ़ रह रही है , ऐसे में भविष्य में हवाई अड्डे पर दो लंबे रनवे का भी निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है।
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस को बनाने की चल रही है प्रक्रिया सासंद के प्रतिनिधि और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी कहते हैं कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस को बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। लखनऊ में नादरगंज से बनी तक की भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है, जबकि उन्नाव से जुड़ी जमीनों को अधिग्रहण करने अधिसूचना जल्द प्रकाशित होगी।
कानपुर से लखनऊ हरदोई शाहजहांपुर और पलिया तक फोर लेन बनाने की योजना प्रगति पर है।
!! HELP !! TheLucknowExpress
Its difficult for you to survive in this Pandemic. We need you little support. Please click on the blue Link Below-
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
Shubham, there is a six lane road from Sector 8 to Sector 17 of Vrindavan yojna, along which the 2020 Defexpo was held. There is a crossing on this road where a canal crosses the road heading eastwards. This is a very accident prone area. Please highlight it and bring it to the notice of the concerned authorities. Some boards or cautionary signposting is urgently required. Please accord priority. Urgent.
ReplyDelete