-->
जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश पहुंचे होटल मैरिएट

जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश पहुंचे होटल मैरिएट


 - चिकित्सकों के भोजन व अन्य व्यवस्थाओं की देखी गुणवत्ता
 - चिकित्सकों का बढ़ाया हौसला


24 मई लखनऊ - आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा मैरिएट होटल का निरीक्षण किया गया।
उक्त होटल में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सीय कार्यो में लगे हुए डाक्टरो व पैरामेडिकल स्टाफ को कवारेन्टीन किया गया है।
 इस होटल में कुल 24 डाक्टरो/पैरामेडिकल स्टाफ को कवारेन्टीन किया गया है।

        जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में होटल के समस्त कमरों को देखा ।





सभी कमरे स्वच्छ पाए गए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही पाई गई। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा डाक्टरो/पैरामेडिकल स्टाफ को दिए जाने वाले भोजन की भी गुणवत्ता की जांच की गई। जिलाधिकारी ने होटल किचन का भी निरीक्षण किया। यहां पर भोजन गुणवत्तापूर्ण व साफ सफाई से बनता हुआ पाया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कवारेन्टीन किये गए डाक्टरो व पैरामेडिकल स्टाफ से मुलाकात भी की गई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त डाक्टरो व स्टाफ का धन्यवाद दिया गया। श्री प्रकाश ने कहा कि चिकित्सकों व पैरा मेडिकल्स को यदि किसी भी प्रकार की यहां कोई भी समस्या हो तो तुरंत बताए उसको तत्काल  निस्तारित किया जाएगा।

0 Response to "जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश पहुंचे होटल मैरिएट"

Post a Comment