-->
Awara Hostels: लखनऊ में ठहरने की जगह खोज रहे है तो ये देखिये

Awara Hostels: लखनऊ में ठहरने की जगह खोज रहे है तो ये देखिये



लखनऊ में अगर आप 2 दिन के लिए आये हो और आप होटल खोज रहे हो रहने के लिए तो ज्यादातर होटल आपको 1000/- रुपये में मिलेंगे या उससे भी ज्यादा!

कुछ ही दिन पहले दिल्ली से लखनऊ आये विवेक एक सरकारी नौकरी की परीक्षा देने आये थे।  कुछ कारणवश उन्हें लखनऊ में ही ठहरना था। होटल व गेस्टहाउस के चक्कर लगाए सब 1200/- से अधिक में मिल रहे थे।  स्टूडेंट्स को अक्सर ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जहा उनके पास लिमिटेड पैसे होते है और ऐसे खर्चे सामने आ जाते है। 


विवेक को अपने दोस्त से आवारा होस्टल्स और डोरमेट्री का पता चला, जहा पे उसके एक रात के ठहरने का मूल्य 300/- था और फ़ोन पे पता करने के बाद उस दिन की छूट मिली जिससे 250/- में उसे रहने की जगह मिल गयी!

awara hotels
Courtesy: Booking.com

Features:

Located in Lucknow within 4.2 km of Lucknow University and 3.5 km of KD Singh Stadium, Awara Hostel & Dormetry provides rooms with free WiFi and AC. All guest rooms in the hostel are equipped with an electric teapot. It has a 24-hour front desk, room service and organizing tours for guests.

The area is popular for cycling, and bike rental is available at the accommodation.

Solo travellers rated it 9.0 for a one-person stay.







 Map to reach Awara Hostels

2 Responses to "Awara Hostels: लखनऊ में ठहरने की जगह खोज रहे है तो ये देखिये"