ईद पर अखिलेश यादव ने इस बार भी निभाई ये परंपरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर बार की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई देने के लिए लखनऊ के ईदगाह पहुंचे। अखिलेश हर बार ईद के मौके पर यहां आते हैं।
हालांकि, उन्होंने पूरी सावधानी बरती और यहां पहुंचते ही सबसे पहले अपने हैंड सैनिटाइज किए।
यहां उनका स्वागत मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया। फरंगी महली ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईदगाह पर ही नमाज पढ़ी।उन्होंने सिवाइयों का भी लुत्फ उठाया और गुफ्तगू की। लखनऊ की ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और इमामबाड़ा सहित कई स्थानों पर ईद पर नमाज पढ़ने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है।
0 Response to "ईद पर अखिलेश यादव ने इस बार भी निभाई ये परंपरा"
Post a Comment