लखनऊ - एक ही परिवार के 9 लोग करोना पॉज़िटिव मिले
लखनऊ में एक ही परिवार के नौ लोग करोना पॉज़िटिव मिले, ये सभी लोग सदर क्षेत्र के बाल्मीकि विहार के निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं। इनमे एक ही परिवार के नौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसमें पांच पुरुष, तीन महिला व छह साल का एक बच्चा है। बाल्मीकि विहार में गुरुवार को दो मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद उनके परिवार के 35 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, जिसमें एक ही परिवार के नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
राजधानी में अब कुल मरीजों की संख्या 394 हो गई है और यहां के मूल निवासियों की संख्या 293।
वहीं, संक्रमित मरीज मिलने पर शहीद पथ और गोमती नगर विस्तार में एक-एक निजी अस्पताल और गोमती नगर में एक डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद कर दिया गया है।
सीएमओ के निर्देश पर 24 घंटे सैनिटाइजेशन के बाद अस्पताल खोले जा सकेंगे। स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया है।
इसी तरह गोलागंज के तकिया आजम बैग निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसी तरह केजीएमयू में कीमोथेरेपी कराने वाले पीलीभीत निवासी एक बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
गोमती नगर स्थित निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती सुल्तानपुर निवासी 50 साल के वृद्ध और एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती 45 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। देर शाम सुल्तानपुर से केजीएमयू आने वाले एक अन्य मरीज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
Thanks for updating me.
ReplyDelete