-->
'Super Pink Moon' के दीदार के लिए रहें तैयार, ख़त्म होने वाली हैं इंतजार की घड़ियां

'Super Pink Moon' के दीदार के लिए रहें तैयार, ख़त्म होने वाली हैं इंतजार की घड़ियां

'Super Pink Moon' के दीदार के लिए रहें तैयार, ख़त्म होने वाली हैं इंतजार की घड़ियां



जी हां सुपरमून के दीदार के लिए आज तैयार रहें सूर्यास्त के बाद ही पूर्णिमा का चांद सुपरमून के रूप में नजर आएगा जिसे देख कर छोटे बड़े सभी अभिभूत रह जाएंगे खगोल विज्ञानियों के अनुसार बुधवार की पूरी रात सुपरमून की सुपरमून का अवलोकन किया जा सकेगा
मंगलवार की रात 11.38 पर चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब था। इस समय चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी घटकर मात्र 356900 किलोमीटर रह गई है । इससे चंद्रमा पृथ्वी से कुछ ज्यादा बढ़ा दिखाई देने लगेगा लेकिन पूर्णिमा बुधवार को सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर होगी । क्योंकि दिन में चंद्रमा के दर्शन नहीं किए जा सकेंगे इसलिए बुधवार को सूर्यास्त के तुरंत बाद हम सुपर मून के अद्भुद नजारे को पूरी रात अवलोकित कर सकेंगे। इस वर्ष में चन्द्रमा इससे ज्यादा करीब नहीं आएगा। इसका मतलब यह है कि अप्रैल 2020 में दिखाई देने वाला सुपर मून अपने आप में एक अद्भुद खगोलीय घटना होगी ।