-->
SN Medical Collage के तीन विभाग के वार्ड बॉय भी संक्रमित, स्‍टाफ में हड़कंप

SN Medical Collage के तीन विभाग के वार्ड बॉय भी संक्रमित, स्‍टाफ में हड़कंप


एसएन मेडिकल कॉलेज के तीन विभाग के वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनके संपर्क में आए कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है। इससे पहले दो जूनियर डॉक्टर और एक वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।बुधवार रात को कोरोना के 19 नए मामले आए थे। इसमें 30 साल का संविदा कार्यरत वार्ड बॉय संक्रमित आया है। 45 साल के दीवानी क्षेत्र के निवासी वार्ड बॉय और ईएनटी विभाग में कार्यरत 38 साल के न्यू किशोर पुरा निवासी वार्ड बॉय और 47 साल के किशोर पुरा निवासी वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले आइसोलेशन वार्ड में डयूटी कर चुके वार्ड बॉय में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं। अभी डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, कर्मचारी सहित 30 की रिपोर्ट आनी है।वहीं, भगवान टॉकीज के पास स्थित हॉस्पिटल के संपर्क में आने वाली 27 साल की कश्मीरी बाजार निवासी युवती, वजीरपुरा में कोरोना संक्रमित दुकानदार के 38 साल के स्वजन सहित जामती के संपर्क वाले और फतेहपुर सीकरी के कोरोना संक्रमित हैं। इससे कोरोना संक्रमित की सुख्या 167 पहुंच गई है।शहीद नगर क्षेत्र की कोरोना संक्रमित महिला मरीज ने ​हरीपर्वत क्षेत्र स्थित ब्लड बैंक के डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस कराई थी, इसके बाद उसे बंद कर दिया गया था। यहां संपर्क में आने वाले 150 लोग चिन्हित किए गए हैं। इनके भी सैंपल लिए जाएंगे।एसएन मेडिकल में भर्ती कोरोना संक्रमित 65 साल के गुर्दा रोग से पीडि़त मरीज मरीज की गुरुवार सुबह मौत हो गई। मरीज जमाती के संकर्प में आने से कोरोना संक्रमित हुआ था। एसएन में इलाज कर रही डॉक्‍टर्स की टीम ने मौत का कारण हार्ट फेल्‍योर बताया है। मृतक नई बस्‍ती छत्‍ता निवासी थे। उनमें 10 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।