-->
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना



लखनऊ.- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम का मिजाज अचानक अलग-अलग इलाकों में बदलता दिख रहा है. पिछले दिनों कई जिलों में अंधड़ (Storm) और बारिश (Rainfall) हुई. मौसम विभाग (Met Department) के अनुसार ये सिलसिला अगले 1 हफ्ते तक जारी रह सकता है. ताजा अनुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों में प्रदेश के लगभग दर्जन भर जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ जाएगा. इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है.जिन जिलों में मौसम का मिजाज आज (सोमवार) शाम से रात तक बिगड़ सकता है, उनमें बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, रायबरेली, उन्नाव,अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आजमगढ़ शामिल हैं।