लखनऊ में Lockdown 30 मई तक बढ़ने के आसार
कोरोना वायरस के रोक थाम के लिए लखनऊ पुलिस जोरो से प्रयास कर रही है , जिसमे वे सफल भी होते दिख रही है। कोविद 19 को रोकने के क्रम में आगामी आने वाले धार्मिक त्यौहारों जैसे - रमजान , बुद्धपूर्णिमा ,ईदुलफितर तथा बड़ा मंगल पर होने वाले जलूस व धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए निर्देश पारित हुए।
निम्नलिखित प्रतिबंधित आदेश -
1- जनपत में सभी प्रकार के सामाजिक , राजनीतिक , सांस्कृतिक , धार्मिक , जुलुस , खेल , व्यापारिक प्रदर्शन , रैली तथा अन्य सभी कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
2- साथ ही किसी भी जगह पर प्रसाद / खाने का सामान / टेंट लगाना / लाउड स्पीकर बजाना मना है।
3- 5 या 5 से अधिक व्यक्तिओ का एक जगह समूह लगाना सख्त मना है ।
4- कोई भी व्यक्ति लाठी , डंडा , तलवार या अन्य हतियार लेके बहार नहीं चलेगा
5- उपयुक्त तेहवारो के दौरान पशुओ के काटने / मॉस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
6- शराब / पान मसाला / सिगरेट की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।
7- कोई भी व्यक्ति एक दूसरे के धर्म के खिलाफ अपमान नहीं करेगा।
8- धार्मिक स्थानों / दीवारों पर किसी प्रकार के धार्मिक झंडे , बैनर , पोस्टर आदि नहीं लगाएग।
9- कोई भी वयक्ति सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया या मौखिक रूप से ाएसि अफवाह नहीं उढ़ायेगा जिससे माहुल ख़राब हो।
10- सोशल मीडिया पर ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी होगी की ग्रुप से जुड़े कोई भी व्यक्ति भड़काऊ बात न बोले तथा इससे जुड़े कोई पोस्टल फोटो न डाले।
11- कोई भी व्यक्ति किसी भी खुले ेस्थानो पर या घर की छत पर ईट , पत्थर , बोतल या विस्पोटक सामग्री न रखे।
ये सभी आदेश पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा द्वारा दिनांक 30 मई तक के लिए पारित किये गए।
इसी के साथ पुलिस अधीक्षक से नीचे दिए गए और भी आदेश पारित किये
Source- ADL DCP TRAFFIC LUCKNOW (Official Facebook Page)
Nh
ReplyDelete