-->
लालबाग़ में गहराया कोरोना का खतरा

लालबाग़ में गहराया कोरोना का खतरा




लखनऊ : राजधानी में कोरोना संकट समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा।  आज लखनऊ में ५ और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  KGMU में काम करने वाली नर्स के बाद उनके माँ व 2 पड़ओसिओ की भी कोरोना पॉजिटिव पुस्ति हुई।


इसी के साथ साथ लालबाग़ और तेलीबाग में भी एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।

आपको बता दे की लालबाग़ में कोरोना का ये पहला मामला है , बताया जा रहा है की लालबाग़ में रहने वाला ये सख्श सब्ज़ी बेचता था।  अब लखनऊ प्रशाशन कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिये ये पता लगाने में लगी है की इस सख्श ने कितने घरो में सब्ज़ी दी और कही इससे लालबाग़ में कोरोना का खतरा बढ़ तो नहीं जायेगा।

तेलीबाग निवासी की निजी पैथोलॉजी में जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक निजी पैथोलॉजी वाले मरीज की फिर से जांच करवाई जाएगी। बहरहाल पांचों को रामसागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1 Response to "लालबाग़ में गहराया कोरोना का खतरा "