-->
जमातियों के सर्वे की टीम में शामिल रहे मुरादाबाद के डॉ की मौत

जमातियों के सर्वे की टीम में शामिल रहे मुरादाबाद के डॉ की मौत



कोरोना संक्रमण से सोमवार को जमातियों के सर्वे की टीम में शामिल रहे मुरादाबाद के यूनानी चिकित्सक डॉ. निजामुद्दीन (36) की मौत हो गई।

यूपी में यह पहला मामला है जब किसी सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर की मौत कोरोना वायरस से हुई है। इससे पहले एक निजी आयुर्वेद चिकित्सक कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 18 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में जिन लोगों की मौत हुई हैं उनमें आगरा में छह, मुरादाबाद के तीन, मेरठ में दो और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ व फीरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति शामिल है।उत्तर प्रदेश में सोमवार को ही 84 नए संक्रमित पाए गए और इसमें से 59 तब्लीगी जमात के हैं। इस तरह यूपी में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1185 पहुंच गई है और इसमें से 834 तब्लीगी जमात वाले हैं। वहीं यूपी में एटा और सुलतानपुर जिलों में भी संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना वायरस अब 52 जिलों में अपने पैर पसार चुका है।

1142 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। उधर सर्वाधिक 241 मरीज आगरा में और 179 मरीजों के साथ लखनऊ दूसरे नंबर पर है।यूपी में सोमवार को जो 84 नए संक्रमित मिले उनमें सबसे ज्यादा 30 लोग कानपुर के हैं। इसके अलावा आगरा में एक, लखनऊ में दो, गाजियाबाद में पांच, नोएडा में पांच, वाराणसी में एक, मेरठ में एक, बुलंदशहर में तीन, गाजीपुर में एक, आजमगढ़ में एक, फीरोजाबाद में 10, औरैय्या में एक, बिजनौर में चार, मथुरा में एक, बदायूं में पांच, रामपुर में एक, अमरोहा में सात, कन्नौज में एक, एटा में तीन व सुलतानपुर में एक मरीज शामिल है। 13 और नए संक्रमित सोमवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।

अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख 140 पहुंच गई है।

अब तक
  • आगरा 241, 
  • लखनऊ 179, 
  • गाजियाबाद 46, 
  • नोएडा 100, 
  • लखीमपुर खीरी 4, 
  • कानपुर 60, 
  • पीलीभीत 2, 
  • मुरादाबाद 58, 
  • वाराणसी 14, 
  • शामली 26, 
  • जौनपुर 5, 
  • बागपत 15, 
  • मेरठ 75, 
  • बरेली 6, 
  • बुलंदशहर 18, 
  • बस्ती 19, 
  • हापुड़ 17, 
  • गाजीपुर 6, 
  • आजमगढ़ 7, 
  • फीरोजाबाद 58, 
  • हरदोई 2, 
  • प्रतापगढ़ 6, 
  • सहारनपुर 72, 
  • शाहजहांपुर 1, 
  • बांदा 2, 
  • महाराजगंज 6, 
  • हाथरस 4, 
  • मीरजापुर 3, 
  • रायबरेली 2, 
  • औरैया 7, 
  • बाराबंकी 1, 
  • कौशांबी 2, 
  • बिजनौर 26, 
  • सीतापुर 17, 
  • प्रयागराज 1, 
  • मथुरा 6, 
  • बदायूं 13, 
  • रामपुर में 15, 
  • मुजफ्फरनगर 5, 
  • अमरोहा 17, 
  • भदोही में 1, 
  • इटावा 3, 
  • कासगंज 3, 
  • संभल 7, 
  • उन्नाव 1, 
  • कन्नौज 6, 
  • संत कबीर नगर 1, 
  • मैनपुरी 4, 
  • गोंडा 1, 
  • मऊ 1,
  • एटा 3, 
सुलतानपुर 1 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।यूपी में अभी तक 34326 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। अब तक 32874 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानि इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं 268 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।यूपी में सोमवार को चीन सहित अन्य देशों की यात्रा कर लौटे 39316 लोगों को और चिह्नित किया गया। फिलहाल इन्हें रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में रखा गया है।

अब तक विदेश से लौटे कुल 128348 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है।मुरादाबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण से जमातियों के सर्वे की टीम में शामिल रहे डॉ. निजामुद्दीन की मौत हो गई। मुरादाबाद में इससे पहले दो और संक्रमितों की मौत हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा तीन पहुंच चुका है। रविवार की रात भी एक महिला की उपचार के दौरान मौत हुई थी। उसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। 

शहर के असालपुरा में रहने वाले डॉ. निमामुद्दीन बतौर यूनानी चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर माफी पर तैनात थे। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की आयुष विंग में तैनाती थी। 10 अप्रैल को जमातियों के सर्वे करके लौटे तो सीने में संक्रमण की शिकायत होने पर चिकित्सकों को बताया। 14 अप्रैल को रिपोर्ट आ गई और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद परिवार के नौ लोगों को क्वारंटइन कर दिया गया। देर रात में कार्डियेक अटैक की वजह से डॉ. निमामुद्दीन (36) की मौत हो गई।