-->
 रोजाना 1200 कोरोना संक्रमित लोगों की जांच सम्भव

रोजाना 1200 कोरोना संक्रमित लोगों की जांच सम्भव



अब पीजीआई में रोजाना 1200 कोरोना संक्रमित लोगों की जांच सम्भव होगी। इसके लिये पीजीआई स्‍वचालित कोबास 6800 मशीन खरीदने जा रहा है। करीब 11 करोड़ की लागत वाली मशीन को लेने लिए  प्रदेश सरकार ने स्‍वीकृति दे दी है। इस मशीन से प्रतिदिन 1200 जांचें हो सकेंगी। जिससे संक्रमित लोगों की पहचान जल्दी होगी। साथ ही इलाज जल्द मुमकिन होगा। अभी तक यह सिर्फ मशीन पुणे स्थित नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में लगी है।
अब यह मशीन पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगने से कोरोना संक्रमण की जांच 24 घण्टे होगी। पीजीआई निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान बताते हैं कि अभी तक पीजीआई में सिर्फ 400 नमूने की जांच सम्भव थी लेकिन यह अत्याधुनिक मशीन लगने से तीन गुना अधिक जांच होंगी।
वहीं माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. उज्वला घोषाल बताती हैं कि इस मशीन रोजाना 1200 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच होगी। यह मशीन हाई थ्रू पुट मशीन तथा पूर्ण रूप से स्वचालित है। रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी। जिसके बाद संक्रमित लोगों के उपचार में सुविधा होगी।