-->
मात्र 21% महिलाएं ही कोरोना वायरस की शिकार

मात्र 21% महिलाएं ही कोरोना वायरस की शिकार


देश मे केवल 21.40 फीसदी महिलाएं कोविड-19 से संक्रमित हैं। डॉक्टर बताते हैं कि ज्यादातर महिलाएं एक तरह से होम क्वारंटाइन हैं, इसलिए महिलाओं तक संक्रमण कम पहुंचा।
जो महिलाएं संक्रमित हुईं, वे परिवार के पुरुष सदस्यों के संपर्क में आईं। रिपोर्ट दावा करती है कि जिन घरों में महिलाएं संक्रमित मिली हैं, वहां 95 फीसदी पुरुष भी संक्रमित पाए गए हैं। एक तरह से कहा जाए तो होम क्वारंटाइन ही कोरोना को मात देने में सबसे कारगर है। उप्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 78.60 पुरुष और 21.40 महिलाएं संक्रमित हैं।


इन महिलाओं में भी सबसे ज्यादा 10.40 फीसदी की उम्र 21 से 40 साल के बीच है। उप्र के 1509 केस पर यह अध्ययन करने के बाद गुरुवार को रिपोर्ट जारी की गई है।


0 Response to "मात्र 21% महिलाएं ही कोरोना वायरस की शिकार"

Post a Comment