-->
कोरोना से जंग में निजी लैब भी तैयार, जानिए जांच की फीस

कोरोना से जंग में निजी लैब भी तैयार, जानिए जांच की फीस



कोरोना पर काबू पाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों ने भी कमर कस ली है। इन अस्पतालों में सीएमओ के निर्देश पर मरीजों की भर्ती होगी। उधर, आईसीएमआर से अधिकृत किए जाने पर निजी पैथोलॉजी अपने लैब में कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों की जांच कर सकती है। अभी तक प्रदेश में आरएमएल मल्होत्रा और लाल लैब को ही अधिकृत किया गया है। 
 मौजूदा समय में प्रदेश में लाल पैथोलॉजी की तकरीबन 24 लैब और 630 कलेक्शन सेंटर संचालित हैं। इसी तरह आरएमएल मल्होत्रा पैथोलॉजी लखनऊ के करीब 15 केंद्रों समेत प्रदेश के आधा दर्जन ज़िलों में संचालित हैं। इन प्राइवेट पैथोलॉजी की दरें भी सरकार ने निर्धारित कर रखी हैं। कोरोना वायरस के मरीज़ों की स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपये और 3000 रुपये टेस्टिंग के लिए दरें निर्धारित हैं। इस तरह निजी पैथालॉजी लैब में 4500 रुपए लिए जाएंगे।