2 दिन के लिए लखनऊ की दवा मंडी रहेगी बंद
Wednesday, 15 April 2020
Edit
14 अप्रैल, 2020 लखनऊ। अमीनाबाद थोक दवा बाजार के निकट नज़ीराबाद के एक क्षेत्र मंे नया हाॅट स्पाॅट चिन्ह्ति करते हुए सील किया गया है। इस स्थिति को देखते हुए आज विभिन्न दवा व्यापारियों संगठनों द्वारा थोक दवा व्यापार की गतिविधियों को अमीनाबाद के स्थान पर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित दवा के वेयर हाउसेज और कैरी फाॅरवर्ड एजेंसी के माध्यम से जनपद लखनऊ के डिस्ट्रीब्यूर्टस/फुटकर दवा विक्रेताओं के साथ ही अन्य जनपदों दवाइयां भेजे जाने विषयक एक बैठक अपर जिलाधिकारी, नगर पूर्वी श्री के0पी0 सिंह द्वारा संबंधित पुलिस सहायक आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष तथा व्यापारी संगठनों के साथ आहूत की गयी। व्यापारी संगठनों की पहल पर सम्यक् विचारोपरान्त् लाॅकडाउन को देखते हुए कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत् सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अमीनाबाद के स्थान पर अब ट्रांसपोर्ट नगर से दवाइयों की सप्लाई चेन फाॅलो करते हुए समुचित संख्या में वाहन लगाकर सम्बन्धित डिस्ट्रीब्यूटर/दवा विक्रेताओं व अन्य जनपदों को दवाइयां भिजवाई जाएंगी और अमीनाबाद थोक दवा बाजार में कल से व्यापारी गतिविधियां नहीं की जाएंगी। बैठक में लखनऊ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गिरिराज रस्तोगी, महामंत्री श्री अनिल जय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री हरीश चन्द्र शाह, कोषाध्यक्ष श्री शुदीप दुबे सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि व्यापारिक संगठनों के साथ हुयी बैठक में लिये गए निर्णय के दृष्टिगत् जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा हर सम्भव सहायता व मदद प्रदान की जाएगी, ताकि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में किसी प्रकार की कइिनाई उत्पन्न न हो।