![एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCmvL_5yx4rWWf5m-QgbzJdrgtVlqEBU7BPOGsrP8j8v1Wj2ffbw4MCt5VuD7yzCcWiSNibqh7365frGbIMsCN7L9jXY5Wif6y8bEvkX-soggPeYUVWC96BbaYfK8f9wzGJSG-1n-PGumg/s640/%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25AD%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BF+%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A5+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B7%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259F+%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE+LOGO+%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2580+%252C+%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2587+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588+LOGO+%252814%2529.png)
एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प
बंथरा : अजय सिंह नामक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या,
सबसे पहले पिता अमर सिंह को उन्नाव जनपद में गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट,
फिर बाइक लखनऊ आकर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित खेत में छोटे भाई अरुण, भाभी राम साखी और 9 वर्षीय भतीजे सौरभ व 2 वर्षीय मासूम भतीजी सारिका को सुलाया मौत की नींद,
इसके बाद घर पहुंच कर बुजुर्ग माँ रामदुलारी की भी कर दी निर्मम हत्या,
वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटे अविनाश सहित खुद ही पहुंचा थाने,
एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प,
पिता-पुत्र द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात आई सामने,
पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी।
घटनास्थल पर लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे के साथ बीजेपी की मंत्री स्वाति सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद आला अधिकारी मंत्री स्वाति सिंह घटनास्थल का कर रही है निरीक्षण ।
पूछताछ से पता चलता है:
पिता ने पुत्र के साथ मिलकर अपने पिता / दादा और अन्य को मार डाला है। यानी, अजय सिंह (50 वर्ष) और उनके बेटे अवनीश सिंह (लगभग 20 वर्ष) ने परिवार के सभी 6 लोगों की हत्या कर दी।
-दोनों हिरासत में
- दोनों ने बूढ़े आदमी को गाली देते हुए कहा कि छोटी बहू पर बुरी नजर रखता था और जमीन बेचकर सारा हिस्सा उन्हें ही दे दिया मुझे हिस्सा भी नहीं दिया। दोनों ने कहा “मेरे ऊपर उस समय भूत सवार हो गया था।
दोनों अभियुक्त मृतक पिता,भाई और उसकी पत्नी को लगातार गाली दे रहे है।
सभी सिकल से मारे गए। छोटे भाई को दरांती से मारा और फिर तमंचा से गोली मार दी।
दोनों पिता पुत्र हिरासत में।
दोनों हथियार पुलिस ने बरामद किए
फोरेंसिक टीम, सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पूछताछ चल रही है,मानसिक रूप से स्थिर होने पर और पूछतांछ की जाएगी।
Kis gaon mein hua ye
ReplyDelete