कोविड-19 से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर संवाद स्थापित किए जाने के लिए धर्मगुरुओं और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बैठक संपन्न।
Saturday, 4 April 2020
Edit
कोविड-19 से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर संवाद स्थापित किए जाने के लिए धर्मगुरुओं और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बैठक संपन्न।
4अप्रैल, लखनऊ
कोविड-19 से बचाव हेतु किए गए लॉक डाउन को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए जनपद लखनऊ के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित किए जाने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश तथा पुलिस आयुक्त श्री सुजीत पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बैठक आहूत हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री के पी सिंह ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, दिव्या गिरी स्वामी मुक्तिनाथानंद ,मौलाना यूसुफ अब्बास, खालिद रशीद फिरंगी महली ,मनमोहन सिंह, आशु गोयल, दिवाकर त्रिपाठी, गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारीगण , अमरनाथ मिश्र समेत समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों/ धर्मगुरुओं ने प्रतिभाग किया।
बैठक में कोविड-19 से बचाव हेतु लॉक डाउनलोड और प्रभावी बनाए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि
१- सभी धार्मिक स्थलों पर लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थियों और आम जनता की आवाजाही नहीं होगी।
२-सभी धार्मिक स्थलों मंदिरों, मस्जिदों ,गुरुद्वारों , गिरजाघरों आदि से इस बात की सार्वजनिक अपील पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से की जाती रहेगी कि आम जनता व स्थानीय लोग लॉक डाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे और कोविड-19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, पर्सनल हाइजीन का विशेष ध्यान रखेंगे।
३-लॉक डाउन के अनुपालन के दृष्टिगत गलियों /मोहल्लों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा रेड, ग्रीन व येलो कैटेगरी निर्धारित करते हुए लॉक डाउन के पालन हेतु प्रवर्तन कार्यवाही भी की जाएगी।
४-सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।जनपद लखनऊ में अभी तक सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए 23 FIR दर्ज की जा चुकी है जिस पर कार्रवाई जारी है।
५-आम जनता को कोविड-19 से बचाव हेतु प्रचार प्रसार के उद्देश्य से समुचित संख्या में बैनर ,पोस्टर्स, लीफलेट्स आदि लगाए जाएंगे।
६-ग्रॉसरी शॉप पर पर्सनल हाइजीन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने हेतु नोटिस चस्पा कराए जाएंगे ।उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदार की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।