-->
ANSAL को बचाना मंत्री स्वाति सिंह को पड़ा भारी, AUDIO हुआ VIRAL

ANSAL को बचाना मंत्री स्वाति सिंह को पड़ा भारी, AUDIO हुआ VIRAL

लखनऊ. धोखाधड़ी (Cheating) और ठगी (Fraud) के मामले में लखनऊ में अंसल ग्रुप (Ansal Group) के खिलाफ जांच चल रही है. मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं. इस बीच अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर (FIR) को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री स्वाति सिंह (Minister Swati Singh) ने लखनऊ (Lucknow) में सीओ कैंट (CO, Cant.) को फोन पर कथित तौर पर धमकी (Threat) देने का ऑडियो वायरल (Viral Audio) हो गया है. न्यूज़ 18 वायरल हुए इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

इस ऑडियो में कथित तौर पर मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर (FIR) खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं. साथ ही वो ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. उधर ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने मामले में लखनऊ के एसएसपी (Lucknow SSP) से रिपोर्ट तलब की है.


बता दें अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से हिरासत में लिया गया था.