-->
लखनऊ को नाज़ है इन जैसे युवाओ पर

लखनऊ को नाज़ है इन जैसे युवाओ पर


कल रात को  हमारी टीम के पास कॉल आया सत्यम भैया का उन्होने ने कहा कि 
पटेल नगर पार्क के पास एक वृद्ध महिला है जिसकी  स्थिति ऐसी थी की उसके 
पैर मे प्लस्तर चढ़ा था और वह अज्ञात है वहाँ जा के देखा तो मजमा लगा था खैर 
वहाँ पुलिस भी पहुँची थी पूछने पर पता चला कि वह जौनपुर की है और उसके 
परिवार मे एक बेटा जो गाँव मे रहता है। कुछ दिन पूर्व ही उसका इलाज़ एक भले 
आदमी ने एक हॉस्पिटल मे कराया था मगर उस आदमी द्वारा जमा किया गया पैसा
 खत्म होने के बाद उसको हॉस्पिटल वालो ने रिक्से के माध्यम से यहाँ पटेल नगर 
छुड़वाकर वो भाग गया। खैर हम सभी ने एम्बुलेंस के माध्यम से उसे लोक बंधु ले
 गये जहाँ आशा ज्योतिकेन्द के सहयोग से उसे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया।

ये पहला मौका था जब हम सभी के लिए जिसे प्रत्यक्ष रूप से इस प्रकार अज्ञात
 किसी मरीज को सकुशल भर्ती कराया गया हो।मन बहुत दुखी था ये सब दृश्य 
देखकर और सोचे रहे थे क्या जिन्होने इसके साथ ये किया था वो कभी इस अवस्था
मे नही आयेगें? सागर,सतीश,संदीप शानू इन सभी दोस्तो का बहुत आभार

अकाश पाल (महासचिव)

बदलाव-एक कदम शिक्षा की ओर